आकांक्षी विकासखंड तिरला में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ
भारत सरकार नीति आयोग एवं मध्य प्रदेश शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत तीन माह का संपूर्णता अभियान कार्यक्रम दिनांक एक जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक चलाया जा रहा है। इस अवधि में आकांक्षी विकासखंड तिरला में दिनांक 4 जुलाई से 6 जुलाई 2024 के मध्य विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला जिम्मी बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 4 जुलाई को दोपहर 1 बजे जनपद पंचायत तिरला स्थित सामुदायिक भवन में जनप्रतिनिधिगणो एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित विकासखंड तिरला के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में होगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत सरकार नीति आयोग का दल भी शामिल होगा। कार्यक्रम में जिसमें समस्त विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु जानकारी साझा करने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी साथ ही विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड के समस्त विभागों को नीति आयोग द्वारा चयनित संकेतकों के आधार पर आगामी तीन माह में समस्त पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य प्रदाय किया गया है , जिसे संपूर्णता अभियान के माध्यम से पूर्ण किया जाना है ।