आगामी एक-दो दिवस में रेक पाईन्टों से लगभग 2250 मेट्रीक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त होगा
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग धार द्वारा बताया गया कि जिले में विगत रबी सीजन में माह दिसम्बर तक 57344 मेट्रीक टन यूरिया उपलब्ध होकर वितरण हुआ था। विगत वर्ष की तुलना में इस रबी सीजन में कुल यूरिया उर्वरक मात्रा 61698 मेट्रीक टन प्राप्त हो चुका है तथा आगामी एक दो दिवस में 2250 मेट्रीक टन यूरिया प्राप्त होने वाला है । कृषकों को 57068 मे.टन का वितरण किया जा चुका है एवं 4630 मेट्रीक टन का शेष स्टॉक होकर आपूर्ति निरंतर जारी हैं। विशेषकर वर्तमान समय में कृषकों द्वारा गेहूँ एवं मक्का फसलों हेतु यूरिया उर्वरक का उपयोग किया जा रहा हैं। जिले को विगत एक दो दिवस में इन्दौर, रतलाम और सनावद रेक पाईन्ट से यूरिया 2250 मे.टन प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही रबी सीजन की फसल 20-25 दिन की अवस्था में होकर वानस्पतिक वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में किसान भाई नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का 3-5 एम.एल. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे करने से लागत कम लगेगी तथा पर्यावरण एवं भूमि को नुकसान भी नहीं होगा। 7 डबल लॉक केन्द्रो एवं 11 मार्केटिंग सोसायटीयों के माध्यम से नगद पर उर्वरक वितरण कराया जा रहा है तथा इन केन्द्रो पर अनावश्यक रूप से किसानों की भीड़ नहीं लगे इस हेतु डबल लॉक मुख्यालय पर स्थित 5 टॉप स्टॉक वाले निजी विक्रेताओं के प्रतिनिधि डबललॉक केन्द्रो/मार्केटींग समितियों पर उपस्थित होकर किसानों को पर्ची जारी करेगें व अपने गौदाम से उर्वरकों का विकय करने की व्यवस्था भी की गई हैं। जिससे किसानों का सुलभता से उर्वरक प्राप्त हो सकेगा। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसान भाईयों से अपील हैं कि वर्तमान में उर्वरकों की निरंतर आपूर्ति हो रही हैं। वैज्ञानिक अनुशंसित मात्रा अनुसार ही फसलों में उर्वरकों का उपयोग किया जावे।