बंद करे

आगामी त्योहारों में जुलूस,मूर्ति स्थापना,पंडाल के लिए दी जा रही अनुमतियों में ध्यान रहे कि शर्तों का उल्लंघन ना हो,कार्यपालिक दंडाधिकारी और पुलिस ऑफिसर समन्वय से कार्य करें-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा समयावधि के पत्रों की समीक्षा संपन्न

आगामी त्योहारों में जुलूस,मूर्ति स्थापना,पंडाल के लिए दी जा रही अनुमतियों में ध्यान रहे कि शर्तों का उल्लंघन ना हो,कार्यपालिक दंडाधिकारी और पुलिस ऑफिसर समन्वय से कार्य करें। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ये निर्देश कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में ज़िला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानिया,एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित ज़िला अधिकारीगण मौजूद थे तथा सभी एसडीएम और विकासखंड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देश *️⃣अवैध शराब के क्रय विक्रय पर कड़ाई से कार्यवाही जारी रहे। *️⃣ सीएम हेल्पलाइन के क्रियान्वयन में ध्यान नहीं देने वाले धामनोद सहित अन्य लापरवाह बीपीएम का अनुबंध समाप्ति के लिए भोपाल एनएचएम को लिखा जाए। नोन अटेंडेंट शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों पर लघु शास्ति आरोपित करने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार कॉपी पेस्ट कर जवाब लगाने वालों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव विभाग को भोपाल भेजें। *️⃣ सिविल सर्जन रेड क्रॉस के माध्यम से अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र शुरू करने की कार्यवाही तय समय पर करें। *️⃣ अधिकारी गण शहर को अपना मान कर चलें,ये सोच ठीक नहीं की हमे दो चार साल गुजरना है हमे क्या? हटवाडा काम्प्लेक्स निर्माण में लेटलतीफ़ी पर सीएमओ सहित अधिकारियों पर शहरी विकास,स्वच्छता आदि पर रुचि नहीं लेने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कलेक्टर ने ये बात कही।कहा ऑफ़िसर्स कालोनी में जो गार्डन हैं उसका भी रखरखाव मिलकर करें। *️⃣ जब तक शहर विकास में ज़रूरी निर्णय नहीं लिए जाएँगे तब तक स्वच्छता सहित अन्य विकास कार्यों का लाभ कैसे जानता को मिलेगा। *️⃣ सभी एसडीएम सीएमओ शहर का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करें कि आने वाले दस पंद्रह सालों में हम शहर को किस स्थिति में देखना चाहेंगे। *️⃣जिन मामलों में विरोध की आशंका हो सकती है वहाँ आम सहमति बनाने की कोशिश करें *️⃣ एसडीएम अस्पताल का निरीक्षण करें चेकलिस्ट के मुताबिक़ रिपोर्ट सबमिट करें। *️⃣ अस्पतालों में डेंगू टीबी आदि रोगों से बचाव के विज्ञापन नहीं लगाए,ये शहरों में डिस्प्ले के लिए होना चाहिए अस्पताल में लोगो के मार्गदर्शन के लिए साइन बोर्ड रहे,गार्ड के नंबर का डिस्प्ले रहे। *️⃣ सीएससी के ऑपरेटर जो आधार मशीन वापस नहीं कर रहे हैं उनको पहले सात दिवस में मशीन वापस करने का नोटिस दिया जाए फिर एफ़आईआर दर्ज कराई जाए *️⃣मांडू में योगा रिट्रीट बनाने के लिए जगह चिह्नित करें यहाँ आयुष विभाग द्वारा पंचकर्म की भी व्यवस्था हो। *️⃣ज़िले के ग्यारह पीएम श्री स्कूल्स का संबंधित एसडीएम और ज़िला शिक्षा अधिकारी एसी ट्राइबल भ्रमण करें और सुधार के प्रस्ताव दें।

"> ');