बंद करे

आगामी दिपावली त्यौहार को देखते हुये जिले में विभिन्न स्थानो पर मिठाई विक्रेता एंव अन्य दुकानो की जांच की

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में आगामी दिपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के दल के द्वारा जिले में विभिन्न स्थानो पर मिठाई विक्रेता एंव अन्य दुकानो की जांच की गई । जांच उपरांत मिलावट की शंका में खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये। विगत कुछ दिनो से कार्यवाही निरंतर जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेष कुमर गुप्ता के द्वारा गांधी चौक मनावर स्थित मेसर्स मां गायत्री उपहार ग्रह से मावा लूज का नमूना लिया गया। सिंघाना रोड मनावर स्थित मेसर्स इण्डियन दूध डेयरी बालीपूर फाटा सिंघाना रोड मनावर से मिश्रित दूध लूज एवं दही लूज का नमूना लिया गया। इसी प्रकार सिंघाना रोड मनावर स्थित मेसर्स राजस्थान स्वीट्स एण्ड नमकीन बस स्टेण्ड के पास सिंघाना रोड मनावर  स्थित मिश्रित दूध लूज एवं मावा लूज का नमूना, बरदा फाटा, वाकानेर मनावर स्थित मेसर्स राधे राधे किराना बरदा फाटा बाकानेर मनावर रोड से खाद्य पदार्थ अरिहंत घी पैक एवं धोलपूर फेश देसी घी एवं जैन ट्रस्टी बेसन पैक 500 ग्राम एवं मैदा लूज का नमूना लिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.जी. माउटा के द्वारा त्रिमुर्ति चौराहा धार स्थित मेसर्स बमबम स्वीट्स एण्ड से रसगुल्ला, केसर पेडा एवं खजूर का नमूना लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये है जहां से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही कि जायेगी।
        विगत दिनों में लिये गये नमूनो में से मेसर्स अरिहंत किराना स्टोर कान्छी बडोदा तहसील बदनावर से लिया गया। खाद्य पदार्थ केसर मलाई पनीर पैक मिथ्याछाप पाया गया है। मेसर्स न्यू महाकाल होटल बडी चौपाटी महू नीमच रोड बदनावर . से बर्फी लूज विकय हेतु मिथ्याछाप पाया गया है। मेसर्स अपना सुपर मार्केट वार्ड नं. 06 आबेडकर वार्ड धरमपुरी तहसील धरमपुरी  से लिया गया खाद्य पदार्थ शिवाय रामदेव तडका देसी स्वाद का वनस्पती पैक विक्रय हेतु अवमानक पाया गया है। मेसर्स जनता होटल बस स्टेण्ड बगडी तहसील से मिल्क केक लूज मिथ्याछाप पाये गये है। उक्त सभी खाद्य कारोवारकर्ताओ को सूचना पत्र जारी किया गये है। जिसके जवाब प्राप्त होने के पश्चात संबधितो के विरूद्ध प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जायेगे।

"> ');