आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र धार प्रियंक मिश्रा ने संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 25-धार (अ.ज.जा.) के सहायतार्थ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिये पदाभिहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर मेघा पंवार, गंधवानी के लिये संयुक्त कलेक्टर अंकिता प्रजापति, कुक्षी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी प्रमोद सिंह गुर्जर, मनावर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर राहूल गुप्ता, धरमपुरी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीथमपुर शाश्वत शर्मा, धार के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार रोशनी पाटीदार, बदनावर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर दीपक चौहान तथा डॉं अम्बेडकर नगर-महु के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉं अम्बेडकर नगर-महु जिला इन्दौर चरणसिंह हुडा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये है। उक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर समय-समय पर रिटर्निंग ऑफिसर से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर उनके निर्देशन में कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित किया है।