आनलाईन आवेदन पत्र 30 जनवरी तक आमंत्रित
जिला आपूर्ति अधिकारी में बताया कि मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के तहत उपायुक्त सहकारिता द्वारा एक विक्रेता द्वारा दो से अधिक संचालित उचित मूल्य की दुकान को अन्य पात्र संस्था आवंटित करने हेतु समर्पित उचित मूल्य दुकानों को नवीन पात्र संस्थाओं को आंवटित किया जाना है। इस हेतु ऐसी पात्र संस्थाओं से 15 जनवरी से 30 जनवरी तक आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक पात्र संस्थाऐ निर्धारित प्रारूप में आनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाईट https://rationmitra.nic.in पर कर सकते हैं। विकासखण्ड कुक्षी-1, बाग-1, डही-1, सरदारपुर-5, मनावर-7, धरमपुरी-3 एवं धार-4 में शासकीय उचित मूल्य दुकाने आवंटित की जाना है। प्राप्त आवेदनों का गठित समिति द्वारा परीक्षण कर अंतिम सूची जारी की जावेगी ।