आबकारी विभाग और एफएसटी की टीम द्वारा जिले में संचालित ढाबों पर सर्चिंग की कार्यवाही लगातार जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत एफएसटी की टीम द्वारा जिले में संचालित ढाबों पर सर्चिंग की कार्यवाहियां लगातार जारी है। इसी के तहत एफएसटी की टीम द्वारा ढाबों पर सर्चिंग कर 46 पाव और 31 बीयर जप्त किए गए। साथ ही 6 प्रकरण भी दर्ज किए गए। आबकारी विभाग द्वारा पीथमपुर क्षेत्र में स्थित गुरूकृपा ढाबा, दरबार ढाबा, श्याम ढाबा, सुभाष ढाबा, भगवती होटल, प्रिंस होटल एवं एक चाय नाश्ते की गुमटी से अवैध मदिरा बरामद कर कुल सात प्रकरण कायम किए गए। इसी प्रकार सरदारपुर क्षेत्र में स्थित रातरानी ढाबा, महाकाली ढाबा, पंजाबी रेस्टोरेंट, चेतना होटल, दीप श्री होटल, आशीर्वाद होटल से अवैध मदिरा बरामद कर कुल छः प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त धरमपुरी क्षेत्र में होटल ढाबों पर कार्यवाही में पाटीदार ढाबा, राजश्री ढाबा, राजपूताना ढाबा, यशराज ढाबा, पाटीदार होटल, मालवीय होटल से अवैध मदिरा जप्त कर छः प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वृत गंधवानी में दो ढाबों राजपूत ढाबा एवं महाकाली ढाबा पर कार्यवाही करते हुए अवैध मदिरा बरामद कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आबकारी विभाग द्वारा जिले के 9 वृत्त क्षेत्रों में रविवार को अवैध मदिरा विक्रय / परिवहन के कुल 50 प्रकरण, मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध किए। जिनमें 31 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पंजीबद्ध प्रकरणों में कुल 43.38 बल्क लीटर देशी मदिरा, 23.94 बल्क लीटर विदेशी मदिरा स्प्रिंट, 69.2 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बियर एवं हाथ भट्टी शराब बनाने के लिये संग्रहित किया हुआ कुल 4482 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 788 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है। जप्त की गई मदिरा एवं महुआ लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख 90 हजार 902 रूपए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने यह कार्यवाही विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लगातार जारी रखने के आदेश दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यवाही लगातार जारी रखे जाने के आदेश दिए हैं।