आयुष्मान सखी चैटबॉट व मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड का शुभारंभ
जबलपुर में आज वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल की उपस्थिति में स्मार्ट चैटबॉट ‘आयुष्मान सखी’ का शुभारंभ किया गया। गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार के लिए आशा संवाद पोस्टर का विमोचन तथा नवीन मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का विमोचन भी किया गया।कार्यकर्म से सभी जिलों को जोड़ा गया। इस अवसर पर पीपीपी मोड में धार, बैतूल, कटनी और पन्ना के मेडिकल कॉलेज का अनुबंध स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के साथ हस्ताक्षरित किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरित किए गए।
इसी तारतम्य में धार जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां आयुष्मान पीवीसी कार्ड हितग्राहियों को वितरित किए गए और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. शिंदे, सिविल सर्जन डॉ. मुकुंद बर्मन, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सदस्य जिला रोगी कल्याण समिति, अस्पताल का समस्त स्टाफ और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।