आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित कर औषधि का वितरण किया
ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र मुवेल के मार्गदर्शन बुधवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय नौगाँव धार द्वारा “आयुष आपके द्वार” योजना अंतर्गत स्थानीय शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास धार में सामान्य वर्षा ऋतु से संबंधित रोग निवारण हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा से छात्राओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर लगभग 46 छात्राओं को औषधि का वितरण किया गया। शिविर में डॉ. सरदार मालवीया, कंपाउंडर राजूबाई सिंदल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीनू राठौर, दवासाज महेश चौहान का योगदान रहा।
 
                        
                         
                            