आयुष मलेरिया अभियान 2024 के तहत मलेरिया प्रभावित ग्रामों में औषधियों का वितरण
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश में रोगों की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जाना है। आयुष विभाग द्वारा वर्ष 2016 से मलेरिया ऑफ 200 का वितरण मलेरिया प्रभावित ग्रामों में किया जा रहा है। जिसके उत्साहवर्धक परिणाम प्राप्त हुए हैं, इन्हीं परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त जिलों में वर्ष 2024 में भी आयुष मलेरिया अभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में धार जिले में भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में आयुष मलेरिया अभियान 2024 आयुष विभाग, स्वास्थ विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिला आयुषस अधिकारी डॉं. रमेषचन्प्द्र मुवेल ने बताया कि इस अभियान के सफल क्रियान्वन के लिए डॉ नरेन्द्र नागर को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जाकर वितरण किया जायेगा। जिसका प्रथम चरण 18 जुलाई, 25 जुलाई, एक अगस्त, दूसरा चरण 22 अगस्त, 29 अगस्त व 5 सितंबर को संचालित किया जायेगा। जिसमें सरदारपुर के ग्राम भानगढ़, रामखेड़ा, बाग के ग्राम मुकुंदपुरा, डही के ग्राम उमेदपुरा, तीसगांव के ग्राम धरावरा, खिलेडी, बदनावर के ग्राम कुसबदा में किया जायेगा, जिससे 10 हजार 156 लोग लाभान्वित होंगे। जिला आयुष अधिकारी डॉ मुवेल ने समस्त जनता से अपील है कि वे रोग मुक्त एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुष विभाग के इस अभियान का हिस्सा बनिए और सक्रिय भागीदारी लेकर अपने परिवार को सुरक्षित एवं सुखी कीजिए।