आरबीआई अंतर्गत बैंक खातों को सक्रियकरण करने के संबंध में बैठक सम्पन्न
एडीएम संजीव केशव पांडेय की अध्यक्षता में DEAF बैंक खातों के सकियकरण किये जाने के संबंध में बैठक शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री पांडेय ने ऐसे सरकारी खाते जिन्हे पिछले 10 साल से संचालित नहीं किये गये है, उन खातों के सक्रियकरण किये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही इसी तरह दावा न किए गए जमा राशि को शासकीय कोष में जमा की जाये।
बैठक में आरबीआई के अंकुश सिन्हा ने बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिये कि वे निष्क्रिय खातों और दावा न किए गए जमाओं को सक्रिय करने के लिए केवाईसी अपडेट करें। इसके अतिरिक्त, निष्क्रिय खातों को सक्रिय करने के लिए अधिकृत बैंक की सेवाओं का उपयोग करे। जिन बैंक खातों का 10 साल या उससे अधिक समय से उपयोग या संचालन नहीं किया गया है, उन्हें निष्क्रिय माना जाये।
बैठक में जिला कोषालय अधिसकारी मानसिंह डामर, एलडीएम संजय सोनी, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेंट बैंक, ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारीगण मौजूद थे।