• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के सॉफ्ट कॉम्पोनेंट-3 अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में छात्र छात्राओं तथा फैकल्टी एवं स्टाफ हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रायोजित तथा सेडमैप द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं हेतु आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सेल्फ डिफेंस, इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट, हॉर्टिकल्चर एवं एग्रीकल्चर, फर्स्ट एड व सीपीआर पर तो फैकल्टी एवं स्टाफ हेतु कंप्यूटर अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। सेडमैप के जिला समन्वयक प्रकाश तिलक ने बताया कि आने वाले दिनों में रोड सेफ्टी, जेंडर सेंसेटाइजेशन, साइबर क्राइम, ऑफिस प्रॉसिजर, वेब डेवलपमेंट, योग, ग्रीन एनर्जी पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र छात्राओं हेतु आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ एस एस बघेल ने कहा कि आज जमाना ऐ आई एवं गूगल जेमिनी का है, छात्रों को इसकी जानकारी आवश्यक है, छात्र इसका सकारात्मक उपयोग अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए करे। पीएम ऊषा प्रभारी डॉ जेके सागोरे ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी डॉ आयशा खान, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ आरसी घावरी, कॉमर्स के विभाग अध्यक्ष डॉ एमएल चौहान, इंदौर के प्रशिक्षक मनीषा त्रिवेदी एवं मनीष त्रिवेदी ने मार्गदर्शन दिया। डॉ रेखा शर्मा, डॉ मिताली रावल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

"> ');