बंद करे

आवेदन 22 अप्रैल तक आमंत्रित

प्राचार्य शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय धार विजय मालवीया ने बताया कि म. प्र. स्पेशल एण्ड रेसीडेंसीयल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित विशिष्ट शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय, माण्डव रोड धार, में सत्र 2024-25 में सीबीएसई पाठ्यक्रम अंतर्गत, केवल अनुसुचित जनजाति के बालक वर्ग के कक्षा 7वी (5 बालक), 8 वीं (5 बालक), 9 वीं (5 बालक), कक्षा 11वी (24 बालक) में प्रवेश हेतु आवेदन 22 अप्रैल तक आमंत्रित किये जा रहेे हैं। इसके लिये एम०पी० टॉंस पर पोर्टल पर आवेदक का प्रोफाईल पंजीयन आवश्यक हैं। आवेदन-पत्र के साथ विगत वर्ष परीक्षा की 60 प्रतिशत अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति अनिवार्य हैं। आवेदन प्रातः 11 से 5 बजे तक लिये जायेगे। इसकी प्रवेष परीक्षा 25 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे से होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेशित छात्रों को मिलने वाली सुविधा हेतु निःशुल्क छात्रावास, गणवेश, पाठ्यपुस्तक, निःशुल्क पोषण आहारण एवं प्रसाधन राशि, डिजिटल स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर क्लास एवं अन्य खेल-कुद एवं राज्य, राष्ट्र स्तर तक की खिलाड़ियों के लिय सुविधा एवं संगीत, गायन एवं वाध्य की सुविधा विद्यालय में संचालित है। अधिक जानकारी के लिये विद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

"> ');