• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

इंटीग्रेटिड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम का सफल प्रदर्शन एवं मॉक ड्रिल किया

आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में स्थानीय चुनावों को पेपरलेस बनाने की दिशा में धार जिले के ई-दक्ष केन्द्र, जनपद पंचायत धार में इंटीग्रेटिड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम का सफल प्रदर्शन एवं मॉक ड्रिल किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश मेहरा और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नवीन मतदान प्रणाली की कार्यप्रणाली की जानकारी देना था। इस सिस्टम के तहत मनदान प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल किया गया है। इसमें मतदाता पहचान, ई.वी.एम. संचालन, मनदान कर्मियों का प्रबन्धन और अन्य प्रक्रियाएं एकीकृत की गई है। प्रदर्शन के दौरान मास्टर ट्रेनर्स सुभाष कामदार, आशीष शर्मा द्वारा मतदाता सूची का सॉफ्टवेयर पर सत्यापन व तकनीकी जानकारी और प्रतीक यादव, ई-गवर्नेस, धार द्वारा बूथ पर प्रपत्रों के संधारण की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर्स अनूप मण्डलोई ने ईवीएम से वोटिंग प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

"> ');