इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025 एवं वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
इंडिया स्किल प्रतियोगिता-2025 एवं वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता-2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गये है। इस संबंध में कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिनमें युवाओं के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर है। जिसमें देशभर से युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। पोर्टल से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जिला और राज्य स्तर से शुरू होगी और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगी। रजिस्ट्रेशन सिर्फ पोर्टल- www.skillindiadigital.gov.in के माध्यम से ही किया जा सकता है। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं, विभागीय कार्यालयों एवं समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठानों को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पंजीयन करवाने एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।