इंदौर में आयोजित एमपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूनर्नामेंट में दो रजत पदक जीतकर स्थापित किया कीर्तिमान
केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार भावसार ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण एसटीसी धार की बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंदौर में 5 से 10 अक्टूबर तक आयोजित जी.एच. रैसोनि मेमोरियल एमपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूनर्नामेंट में इतिहास रच दिया और दो रजत पदक जीतकर स्थापित किया कीर्तिमान प्राप्त किया। जी.एच. रैसोनि मेमोरियल एमपी स्टेट जूनियर (अंडर-17 और 19) बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एसटीसी धार की खिलाड़ियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चौंपियनशिप में एसटीसी धार के खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मुस्कान जाट (गर्ल्स सिंगल्स अंडर-17) और माही पवार (गर्ल्स सिंगल्स अंडर-19) ने रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय टूर्नामेंट की टीम में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा, नवीद्या पांडे और आरव श्रीवास्तव (अंडर-19 बॉयज डबल्स), आदित्य शर्मा और यश दवे (अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस उपलब्धि से एसटीसी धार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और वे आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों के आगमन पर एसटीसी धार के केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार भावसार और अन्य सभी प्रशिक्षको और एसटीसी धार के कर्मचारियों ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।