बंद करे

उद्यानिकी विभाग द्वारा स्वरोजगार एवं आधुनिक खेती का सुनहरा अवसर

धार 16 दिसंबर 2024/ मध्यप्रदेश शासन के एक वर्ष में उद्यानिकी विभाग धार द्वारा जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जा रहा है। उप संचालक उद्यार मोहनसिंह मुझाल्दा ने बताया कि मुख्य रूप से प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में धार जिला प्रदेश में अग्रणी जिला है। जिसमें असंगठित क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित कराए जाकर आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करते हुए स्वरोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विगत एक वर्ष में जिले में 90 लघु प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृत कराए गए हैं। लघु प्रसंस्करण इकाइयों में मुख्य रूप से सोफ प्रसंस्करण इकाई आलू चिप्स, नमकीन, दाल मिल, फ्लोर मिल, प्याज एवं लहसुन की डिहाइड्रेशन इकाई, पापड़ इकाई, मूंगफली ऑयल मील एवं दुग्ध उत्पादों पर आधारित इकाइयों की स्थापना की गई है। जिससे स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। जिले के कृषकों द्वारा परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक खेती अपनाई जा रही हैं। विभाग द्वारा वर्ष 2023- 24 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन MIDH योजना अंतर्गत 12856 वर्ग मीटर में पॉलीहाउस एवं 31300 वर्ग मीटर में शेडनेट हाउस के निर्माण हेतु अनुदान प्रदाय किया गया। साथ ही 13952 वर्ग मीटर में पॉलीहाउस के अंदर उच्च कोटि के पुष्प की खेती एवं 44270 वर्गमीटर में शेडनेट हाऊस में उच्च कोटि सब्जियों के उत्पादन हेतु अनुदान प्रदाय किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2024- 25 में 7328 वर्ग मीटर में पॉलीहाउस व 24000 वर्ग मीटर में शेडनेट हाउस, 43280 वर्ग मीटर में उच्च कोटि पुष्प की खेती एवं 30000 वर्ग मीटर में उच्च कोटि सब्जियों की खेती हेतु अनुदान स्वीकृत किया गया है। कृषकों द्वारा पॉलीहाउस के अंदर उच्च कोटि फूलों की एवं सब्जियों का उत्पादन कर प्रदेश के साथ-साथ गुजरात, राजस्थान के शहरों में किया जा रहा है।

"> ');