*उर्वरकों के वैकल्पिक उपयोग की सलाह हेतु बैठक संपन्न, डीएपी, यूरिया के वैकल्पिक अन्य उर्वरकों के उपयोग के संबंध में सलाह दी*
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सहकारिता विभाग की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल धाकड़ (आईएएस) की अध्यक्षता में शनिवार को अनुभाग कुक्षी में बाग, निसरपुर एवं डही के किसान संघ के प्रतिनिधी, क्षेत्र के कृषकों, क्षेत्र की निजी पंजीकृत उर्वरक विक्रेता आदि की उपस्थिति में कार्याशाला/परिचर्चा आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक कृषि धार श्री जी.एस. मोहनिया, द्वारा डीएपी, यूरिया के वैकल्पिक अन्य उर्वरक जैसे- नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एव कृषि विभाग द्वारा वैकल्पिक उर्वरकों के चार्ट अनुसार वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग के संबंध में सलाह दी गई। ईफको कंपनी के प्रतिनिधि श्री विकास चौरसिया ने बताया कि वर्तमान मे रासायनिक उर्वरक जैसे युरीया, डीएपी कि अल्प उपलब्धता होने कि स्थिति मे नैनो युरिया एवं नैनो डीएपी एवं घुलनशील उर्वरकों का उपयोग कर किसान अपनी उर्वरक कि पूर्ति आसानी से कर सकते है। वर्तमान मे नैनो युरिया मे 20% नत्रजन उपलब्ध हैं, एवं नैनो डीएपी में 8 नाईट्रोजन एवं 16 फास्फोरस उपपलब्ध हैं जिसका उपयोग 3-5 एमएल/लीटर पानी मे मिलाकर किया जाना चाहिए। बैठक में एसडीएम श्री विशाल धाकड़ आईएएस ने किसान प्रतिनिधियों व उर्वरक विक्रेताओ को सलाह दी गई कि नैनो युरीया एवं नैनो डीएपी का प्रचार प्रसार कर किसानों को नैनो युरीया एवं नैनो डीएपी उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जैविक खेती अपनाने की सलाह दी गई। बैठक में उप संचालक कृषि धार श्री जी.एस. मोहनिया, सहायक संचालक कृषि श्री डी.एस. मौर्य, अनुविभागीय कृषि अधिकारी कुक्षी श्री मनोज चौहान तथा कुक्षी, निसरपुर, बाग एवं डही के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी संस्था प्रबंधक के साथ ही जनपद अध्यक्ष श्री छगनसिह बघेल, किसान संघ से श्री रामदास पाटीदार, श्री रामेश्वर पाटीदार, विधायक प्रीतिनिधि श्री सुदामा पाटीदार आदि कि उपस्थित रहे।