एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी में 11वीं कॉमर्स अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हेतु 7 जुलाई तक उपस्थित हो सकेंगे
प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 11वीं कॉमर्स अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हेतु केवल अनुसूचित जनजाति की छात्राएं ही पात्र हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक अनुसूचित जनजाति की छात्राएं आवश्यक दस्तावेज लेकर 8 जुलाई तक अपने अभिभावक के साथ उपस्थित हो सकते हैं। प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर होगा एवं कक्षा दसवी सीबीएसई उत्तीर्ण छात्राओ को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजः- प्रोफाइल पंजीयन, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, 10 वी उत्तीर्ण की अंकसूची, छात्रा का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पिता-माता का आधार कार्ड, समग्र आईडी, छात्रा का बैंक खाता पासबुक, माता-पिता की फोटो आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था में कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।