‘‘एक जिला एक औषधि’’ देवारण्य योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को ‘स्टीविया’ औषधीय खेती पर प्रशिक्षण सम्पन्न
मध्यप्रदेश राज्य औषधि पादप बोर्ड, आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र मुवेल के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के सभी ब्लाकों में देवारण्य योजना के अंतर्गत ‘‘एक जिला एक औषधि’’ अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को औषधीय पौधों की खेती, विशेषकर ‘‘स्टीविया’’ के वैज्ञानिक तरीके से उत्पादन, प्रबंधन एवं विपणन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष पद्धति को प्रोत्साहित करना, स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना और औषधीय पौधों की सतत खेती को बढ़ावा देना है। डॉ. मुवेल ने बताया कि ‘‘स्टीविया’’ एक प्राकृतिक मीठा औषधीय पौधा है, जिसका उपयोग मधुमेह जैसे रोगों में लाभकारी माना जाता है। इसकी खेती किसानों और समूहों के लिए आर्थिक रूप से भी लाभकारी हो सकती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल औषधीय कृषि के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि प्रदेश में हर जिले को एक विशिष्ट औषधीय पौधे की पहचान दिलाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।