एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 6 जनवरी को
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार जिले के बेरोजगार आवेदकों हेतु युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इन्दौर नाका एवं महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उधोग केन्द्र धार के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय (युवा संगम) रोजगार मेला का आयोजन 6 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इन्दौर नाका धार में आयोजित किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में आवेदकों को केरियर बनाने का सुनहरे अवसर के साथ-साथ व्यवसाय प्रारंभ करने के लिये लोन की प्रकिया संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभा सिंटेक्स कम्पनी पीथमपुर, जील फैशन वियर प्रायवेट लिमिटेड ग्राम छायन बदनावर, आदित्य बिरला सन लाईफ इश्योरेंस धार, एस.आर.एफ कम्पनी पीथमपुर, एलआयसी., नव शक्ति बायोटेक कम्पनी इन्दौर, लखानी कम्पनी पीथमपुर आदि कंपनियों द्वारा रोजगार प्रदान करने हेतु कपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों का साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे। इसके लिये आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष, योग्यता आठवी से लेकर हाईस्कूल, 12वी, स्नातक, स्नातकोतहर किसी भी विषय में उत्तीर्ण एवं तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई के आवेदक अप्रेन्टिसशिप हेतु भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एंव अन्य प्रमाण पत्र जैसे अंकसूची, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं पासपोर्ट फोटो आदि आवश्यक रूप से साथ लावे।