एडीएम संजीव केशव पांडेय ने जनसुनवाई में आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर निराकरण करने के निर्देश दिए जनसुनवाई में आए कुल 292 आवेदन
एडीएम संजीव केशव पांडेय ने प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त इन आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 292 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, छात्रा द्वारा छात्रावास परिवर्तन करवाने, आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलवाने, आवास योजना की स्वीकृत राशि की शेष राशि दिलवाने, संबल योजना में लाभ दिलवाने, निर्माणाधीन सीसी रोड एवं पेयजल पाइपलाइन की जॉंच कराने, चौक हुए चौम्बर को नगरपालिका द्वारा साफ करवाने, खराब हुई फसल का सर्वे कर मुआवजा राशि दिलवाने, फर्जी हस्ताक्षर एवं धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। उक्त आवेदनांे का एडीएम संजीव केशव पांडेय ने सबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।