बंद करे

एड्स दिवस पर वेबीनार आयोजित हुई

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. गजेंद्र उज्जैनकर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता जिला भोज चिकित्सालय धार के डॉ. संजय जोशी द्वारा एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं जिला चिकित्सालय में एड्स की जांच एवं एड्स के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मी बघेल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप एड्स के बारे में स्वयं जागरूक होकर अपने आसपास के परिवेश में भी जागरूकता करने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन समिति प्रभारी प्रा. राजश्री विभूते द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेड रिबन समिति के सदस्य प्रो. कविता पॉल, डॉ. रायकू जमरा, प्रो. मंजूषा पाटील एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

"> ');