एड्स योँन रोगों व टी.बी.के प्रति सावधानी और उसकी सही जानकारी रूपी नियमों का पालन जरूरी- डॉ जोशी
जिंदगी के मैदान पर अपने जीवन को सुरक्षित तरीके से खेलना है तो एचआईवी – एड्स योँन रोगों व टी.बी.के प्रति सावधानी और उसकी सही जानकारी रूपी नियमों का पालन जरूरी है। यह संदेश स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की धार शाखा में युवा खेल प्रतिभाओं को डॉ संजय जोशी जिला एड्स व क्षय नियंत्रण अधिकारी के द्वारा दिया गया। साथ ही बीमारी फैलने के कारणों, बिनारियो के लक्षण, बचने के उपाय, उपचार एवम नेशनल टोल फ्री हेल्स लाइन 1097 के बारे विस्तार से समझाया गया। जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे केंद्र प्रभारी नरेश कुमार भावसार, ताईक्वांडो प्रशिक्षक ओमप्रकाश माखनिया, तीरंदाजी प्रशिक्षक राजेश तम्बोलिया, (पुरुष वॉर्डन), दुष्यंत सिंह चौहान, महिला वॉर्डन सोनाली खतवासे, विजय मिश्रा एवं अन्य स्टाफ कर्मचारीयो का महत्वपुर्ण योगदान रहा। एड्स नियंत्रण यूनिट धार से माधुसिंह तड़वाल व पवन नैनावत भी उपस्थित रहे।