बंद करे

एफ़आरए पट्टेधारी के भविष्य संवारने के लिए ज़रूरी है कि उसे अन्य हितग्राही मूलक योजना के लाभ दिलाने सहित विकास कार्य किए जाएँ-कलेक्टर – प्रियंक मिश्रा

एफ़आरए के लिये गठित समिति केवल पट्टा देने के लिए नहीं है।उस हितग्राही के भविष्य संवारने के लिए ज़रूरी है कि उसे अन्य हितग्राही मूलक योजना के लाभ दिलाने सहित सहित विकास कार्य किए जाएँ। जैसे खेती के लिए पानी की व्यवस्था,उनके सत्तर साल के अधिक आयु के परिजनों को आयुष्मान कार्ड बनाना,उनके केसीसी बनवाना आदि काम हो सकते हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज ये निर्देश समयावधि के पत्रों की बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि समग्र ईकेवाईसी किये जाने के कार्य को एकरूपता में देखा जाए तदनुसार कैम्प लगा कर कार्यवाही करें। आधार और समग्र का लिंकेज हर योजना में माँगा जाता है। उन्होंने बैठक में बिना इजाज़त वर्चुअल ग़ैर मौजूदगी पर सीएमओ सरदारपुर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश प्रदान किए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर विभागीय अधिकारियों से कहा कि दो दिन में कार्य में प्रगति लाएँ अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर भूमि आवंटन के लिए किए गए आवेदन की स्थिति पर संबंधित विभाग अपडेट रहें। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि उद्योग विभाग को छोड़कर कोई विभाग इस तरह की क्वेरी अंतर विभागीय समन्वय के दौरान नहीं करता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के दिन किए गए विभिन्न लोकार्पण पर संबंधित कार्य शुरू हो जाएँ।इसके अलावा जहां जहां के भूमिपूजन कार्य हुए हैं वहाँ का काम स्टार्ट हो जाना चाहिए।इसके अतिरिक्त जो भी निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं उनके विभाग द्वारा निर्माण में किसी तरह की कमी बताये जाने पर सुधार कर ही संबंधित एजेंसी द्वारा हैंडओवर किया जाए।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला अधिकारी मौजूद रहे और एसडीएम सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे।

"> ');