एलडीएम सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की बैंकवार समीक्षा करें- कलेक्टर श्री मिश्रा
सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की एलडीएम बैंकवार समीक्षा कर उनका निराकरण करवाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, उद्यम क्रांति और सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का आवेदकों को लाभ दें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी बैंक अपनी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दे। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत सहित बैंकर्स मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उद्यम क्रांति योजना में लक्ष्य को प्राप्त करें, इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करें। उन्होंने आजीविका मिशन की व्यक्तिगत लोन, पीएम स्वनिधि, स्वरोजगार के प्रकरणों पर घ्यान देकर इनके गेप को दूर करने के लिए निर्देषित किया। भगवान बिरसा मुंडा योजना के प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा करते हुए इसके प्रकरणों की टीएल में भी चर्चा करने के लिए निर्देष दिए। संत रविदास स्वरोजगार, डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के प्रकरण तैयार करें इसके लिए ब्लाक स्तर पर कैम्प आयोजित करें। आरसेटी के द्वारा ड्रायवर की टेªनिंग, महिलाओं को दोपहिया वाहन चलाने की टेªनिंग देने के लिए व्यवस्था करें। पीएम विष्वकर्मा योजना के लिए लोगों को प्रेरित कर आवेदन करवाए। बैंक अपने सीएसआर फंड का उपयोग स्कूलो की व्यवस्थाओं के लिए करें जिससे वहॉ बेहतर सुविधाए उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि उद्यम क्रांति, सीएम पथविक्रेता, पी.एम. स्वनिधि, पी.एम.ई.जी.पी, स्टैंड उप इंडिया, पी.एम.एफ. एम.ई., डेरी केसीसी, मतस्य केसीसी, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में समयावधि में लक्ष्यों को प्राप्त करने करें। जिससे की शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल सके। बैंकों द्वारा मुद्रा योजना में वितरित प्रकरणों की सूची जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को प्रेषित करें जिससे मुद्रा योजना के हितग्राहियों को उद्यम क्रांति योजना का लाभ मिल सके।