एस आई आर(मतदाता पुनरीक्षण कार्य) का 100% कार्य होने पर मतदान केंद्र की BLO एवं सहयोगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किया सम्मानित
धार विधानसभा क्षेत्र के पीथमपुर नगरी के मतदान केंद्र क्रमांक 219 एवं 220 छोटी सागर पीथमपुर में सभी मतदाताओं का सत्यापन कार्य शतप्रतिशत करने पर केंद्र की BLO श्रीमती पार्वती परमार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति बैरागी तथा मतदान केंद्र क्रमांक 220 की BLO श्रीमती पुष्पा हिंगवे एवं सहयोगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा शर्मा के द्वारा सभी मतदाताओं का पुनरीक्षित कार्य 100% किए जाने पर नोडल ऑफिसर श्री सुभाष जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग धार तथा सहयोगी पर्यवेक्षक श्रीमती अमृता गुप्ता चंद्रिका सोनी एवं पूजा शर्मा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास धार के द्वारा सभी महिला सहयोगियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया एवं निर्धारित साम्यवृद्धि में लक्ष्य की पूर्ति किए जाने पर विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग की सराहना की गई एवं बधाई दी गई।