ऑनलाईन आवेदन 9 जनवरी तक आमंत्रित
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय इन्दौर द्वारा Karmachari Cub Staff और Cub Staff के पदों के लिए विभागीय वेबसाईट https://ibpsonline.ubps.in/cbiskssnov23/ पर ऑनलाईन आवेदन 9 जनवरी तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालय समय में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते है।