ऑनलाईन पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के सहयोग से परम फाण्डेशन द्वारा संचालित कौशल कॉलेज सरदारपुर में एक वर्षीय मेन्युफेक्चरिंग टेक्निशियन कोर्स में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण युवतियों के लिये जिनकी उम्र 17 से 27 वर्ष है, वे छात्राऐ प्रशिक्षण हेतु निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण http://paniitalumnifoundation.org/param पर 16 मार्च तक कर सकती है। जिसकी परीक्षा 17 मार्च को प्रातः 10 बजे से होगी। परीक्षा के उपरांत परीक्षा केन्द्र पर निःशुल्क काउंसिलिंग आयोजित की जायेगी। उसमें परीक्षार्थी के पालक, पिता, अभिभावकों को भाग लेना होगा। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाईन नंबर 9472728783, 6265045888 पर सम्पर्क किया जा सकता है।