कचरे के निष्पादन के संबंध में विद्यार्थियों और उनके पालकों को जागरूक किया गया शालाओं में पंफलेट भी वितरित किए गए विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों में भी आयोजित किए जा रहे है जनसंवाद लोगों की भ्रांतियों को दूर कर रहे है मास्टर ट्रेनर्स
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्सो की टीमों द्वारा पीथमपुर की विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों और विद्यालयों में पहुंचकर लोगों, बच्चों और अभिभावकों से जनसंवाद किया जा रहा है। पीथमपुर नगर पालिका के सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि कचरे के निष्पादन के संबंध में विद्यार्थियों और उनके पालकों को जागरूक किया गया।शालाओं में पंफलेट भी वितरित किए गए। टीमों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों में यूका कचरे के संबंध में उत्पन्न हो रही विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। प्रशिक्षित टीमों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों द्वारा पूछे जा रहे विभिन्न प्रश्नों का उत्तर सरलतापूर्वक देकर उन्हें समझाया भी जा रहा है। साथ ही ईकाइयों के एचआर, कर्मचारियों और मजदूरों से अपील भी की जा रही है कि वह भी अन्य लोगों को यूका कचरे के निष्पादन के बारे में सही जानकारियां उपलब्ध कराएं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के लिए गठित टीमों में कंपनियों के एचआर, जिला अधिकारी, प्रोफेसर और पटवारी शामिल है।