कमांडर श्री मालवीय 13 अगस्त को धार के भ्रमण पर आयेंगे
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इन्दौर ने बताया कि धार जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों में निवासित सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं एवं आश्रितों की समस्या का निदान करने हेतु 13 अगस्त को प्रातः 11.15 बजे कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, इंदौर, विश्राम गृह धार में आश्रितों से मुलाकात हेतु भ्रमण पर आ रहे हैं। इस दौरान पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों की समस्या का निदान करने एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उक्त आश्रितों से आग्रह किया है कि वे 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे तक विश्राम गृह धार में उपस्थित रहकर इस अवसर का लाभ लेंवे।