बंद करे

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आमजनों से मिलकर मतदान करने की अपील,मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली धर्मपुरी और मनावर क्षेत्र के भ्रमण पर रहे कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा आज विकासखंड नालछा, मनावर और धरमपुरी के भ्रमण पर रहे। श्री मिश्रा ने नालछा में आमजनों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने मतदाताओं को मिलने वाली वोटर स्लिप के बारे में पूछताछ भी की। इसके पश्चात उन्होंने धरमपुरी के ग्राम तारापुर, चंदावड़ और धरमपुरी के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। श्री मिश्रा इसके बाद ने शासकीय महाविद्यालय मनावर पहुंचकर बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। तत्पश्चात बाकानेर में बनाए गए मतदानकेंद्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर धरमपुरी एआरओ शाश्वत शर्मा, मनावर एआरओ राहुल गुप्ता एसडीओपी अंकित सोनी साथ थे। जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया ने आज बदनावर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम ढोलाना में मतदाता पर्ची वितरण कार्य को देखा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने विधानसभा क्षेत्र गंधवानी अंतर्गत बलवारी कला में स्थापित किए गए स्थैतिक निगरानी दल (SST) के कार्यों अवलोकन किया। साथ ही कटारपुरा के मतदान केंद्र को भी देखा। इसके अलावा वह गंधवानी में आयोजित हुए सामग्री वितरण एवं संग्रहण दलों के प्रशिक्षण में भी शामिल हुए।

"> ');