कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं निवेश समिति का गठन
अंर्तविभागीय समन्वय हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं निवेश समिति का गठन किया गया है। जिसमें वन मंडल अधिकारी धार, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी जिसकी अधिकारिता में जिला आता है या उसका प्रतिनिधि जो उप संचालक, महाप्रबंधक की पद श्रेणी से नीचे का नहीं हो, परिक्षेत्रीय उद्योग अधिकारी इन्दौर, जिले की संबंधित विद्युत वितरण कंपनी का वरिष्ठतम अधिकारी जिसके अधीन वह जिला आता है, जिला अधिकारी नगर एवं ग्राम निवेश धार, जिला अधिकारी श्रम, उपायुक्त, सहायक आयुक्त राज्य कर धार एवं पीथमपुर, क्षेत्रीय अधिकारी मध्यपप्रदेष प्रदूषण मंडल जिसकी अधिकारिता में जिला आता है, जिला अग्रणी प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक धार जिसकी अधिकारिता में जिला आता है, जिला खनिज अधिकरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार एवं पीथमपुर व आवश्यकतानुसार अन्य आमंत्रितगण सदस्य रहेंगे तथा समिति के सदस्य सचिव नोडल अधिकारी निवेश प्रोत्साहन केन्द्र को बनाया गया है। इसी प्रकार जिला स्तर पर निवेष प्रोत्साहन केन्द्र की स्थापना के लिये महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार को निवेष प्रोत्साहन केन्द्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।