कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्टर सभागृह धार में आयोजित की गई। बैठक में कुल 138 वनाधिकार दावों की नस्तियों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा विकासखण्ड डही, सरदारपुर तथा बदनावर विकासखण्ड के दावों की नस्तियों में कुछ कमियां पाई गई जिसकी पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में पूर्व के लंबित 416 दावें जो पुनः परीक्षण हेतु माह मई 2024 को उपखण्ड, जनपद पंचायत स्तर को लोटाये गये थे। जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा अद्यतन तिथि तक पुनः परीक्षण सह दावे नस्ती अप्राप्त रही होने से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कारण बताओ सूचना पत्र तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (वन) अनुभाग सरदारपुर एवं धार को वन मण्डलाधिकारी वनमण्डल धार की ओर से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। शासन निर्देशानुसार संबंधित हितग्राही (आदिवासी कृषक) राजस्व भूमि पर अगर खेती करता है किन्तु उसकी भूमि चरनोई वाली है तो उस पर शासन नियम निर्देशानुसार वन अधिकार पत्र प्रदाय नहीं किये जा सकते है। साथ ही अगर हितग्राही वर्ष 2005 पूर्व से उसका भूमि पर कब्जा है तथा उसका कब्जे का सत्यापन /परीक्षण किये जाने उपरांत ही वन अधिकार संबंधी कार्यवाही की जा सकती है। तदउपरांत सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई। बैठक में वन मण्डलाधिकारी जिला धार के प्रतिनिधि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (वन) जिला धार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार के प्रतिनिधि के रूप में श्री वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री संदीप सिसौदिया जिला स्तरीय वन अधिकार समिति सदस्य, श्री नरोत्तम वरकडे सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य धार एवं श्री आनंद कुमार पाठक सहायक संचालक जनजातीय कार्य जिला धार उपस्थित रहें।