बंद करे

कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न* *आगामी बसंत पंचमी और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो- कलेक्टर श्री मिश्रा

धार में बसंतोत्सव को लेकर कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।   जिसमें आगामी 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा, व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई। साथ ही सभी आयोजनों में शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि आगामी बसंत पंचमी (23 जनवरी 2026) और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। बैठक में निर्णय लिए गए कि बसंतोत्सव एवं मकर संक्रांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। सभी से शांति बनाए रखने, धार्मिक स्थलों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की अशांति न फैलने देने की अपील की गई। बैठक में बताया गया कि प्रशासन और स्थानीय समुदायों के बीच समन्वय स्थापित करें, ताकि सभी त्योहार बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकें। बैठक में कलेक्टर द्वारा कहा गया कि जिले में  वॉट्सएप पर यदि भ्रामक जानकारी शेयर ना करे यदि किसी के संज्ञान में आए तो तत्काल ग्रुप एडमिन को सूचित करे । ताकि भ्रामक जानकारी को फैलने से रोका जा सके । इसी प्रकार सोशल मीडिया पर भी कोई भी जानकारी शेयर ना करे । पहले जानकारी की वस्तुस्थिति अथवा सत्यता की जानकारी हो। जिले में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना दे। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसके द्वारा कोई भी जानकारी बहुत तेजी से फैलती है उन्होंने कहा कि बसंतउत्सव के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने स्तर से कोई बाइट ना दें। इसके लिए अधिकृत अधिकारी नियुक्त किया जाएगा । वह अधिकृत व्यक्ति के द्वारा ही मीडिया को बाइट दी जाएगी। उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा बसंतोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा समिति के सदस्यों के सुझावों को सुनकर आगामी कार्यवाही किए जाने को कहा। कलेक्टर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से आगामी उत्सवों में शांति एवं सौहाद्र बनाए रखने की अपील की गई है। इस बैठक में  पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार, समिति के सदस्य गण, तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

"> ');