कलेक्टर द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अंतर्गत बैठक सम्पन्न
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्य अंतर्गत वर्तमान में जिले की समस्त विधानसभाओं में दावे आपत्तियों का निराकरण एवं नो मैपिंग वाले मतदाताओं को जारी नोटिरा की सुनवाई का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा शनिवार को उक्त कार्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय धार के सभाकक्ष में ली गई। बैठक में फार्म-6,7 व 8 एवं नो मैपिंग मतदाताओं को जारी नोटिस की सुनवाई के संबंध में आ रही समस्या, नो मैपिंग मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त न होना, ऐसे मतदाता का सुनवाई के समय उपस्थित न होना, अनमेप्ड मतदाता का प्रारूप प्रकाशन के बाद मेप्ड होने की जानकारी प्राप्त होना, लॉजिकल विसंगतियों का समाधान न होना के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बताया कि नो मैपिंग एवं लाजिकल विंसंगतियों के समाधान के लिए आयोग के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। बैठक में निर्देश दिए गए कि अगले दो दिनों में जो लॉजिकल विसंगतियों में नाम, उम्र, रिश्ता आदि त्रुटियों का समाधान करे। सभी ERO/AERO विशेष कैम्प में पात्र छात्र/छात्राओं एवं संबंधित BLO के माध्यम से ऐसे सभी पात्र नागरिकों जिनका नाम नामावली में नहीं है उनसे फार्म-6 भरवाना सुनिश्चित करें। आयोग के निर्देशानुसार सभी पात्र नागरिक नामावली में शामिल होना चाहिए। अतः हर स्तर पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। प्रारूप प्रकाशन के समय डिलिट होने से बचे हुए मतदाताओं को बीएलओं के माध्यम से फार्म-7 के आधार पर निराकृत करें। सुनवाई हेतु ERO/AERO पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिये कम्प्युटर सुविधा ऑपरेटर सहित व्यवस्था सुनिश्चित करें। विशिष्ट समस्या की स्थिति में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।