बंद करे

कलेक्टर ने भावांतर योजना में किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन के निर्देश दिए

  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन का कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि 17 अक्टूबर तक किसी भी किसान का पंजीयन शेष नहीं रहना चाहिए। इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। समितिवार डाटा निकालकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कितने किसानों का पंजीयन हो गया है और कितने अभी शेष हैं।कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के अमले से प्रगति की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करें। सरदारपुर, बदनावर और धार क्षेत्रों में सोयाबीन की अधिक खेती को देखते हुए वहाँ विशेष ध्यान देने को कहा गया है। एसडीएम को समितिवार समीक्षा करने, आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ड्यूटी लगाने और संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सीईओ अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के मामलों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर विशेष जोर दिया गया। जिला अधिकारियों से वन-टू-वन कैफ़ियत ली गई और सभी को जवाब अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही फोर्स क्लोज के मामलों को तथ्यों सहित निपटाने को कहा गया। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित टीएल के पत्रों के जवाबों पर भी चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तर पर छात्रावास एवं आश्रम निरीक्षण के प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। प्रतिवेदन अनुसार आठ अधीक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है तथा एक अधीक्षक को निलंबित किया गया है।बैठक में आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग प्रक्रिया में और अधिक तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।

"> ');