कलेक्टर प्रतिनिधियों को सजगता एवं सावधानी पूर्वक कार्य करने के निर्देश
उत्कृष्ट विद्यालय धार में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये कलेक्टर प्रतिनिधि व थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों को सजगता एवं सावधानी पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कलेक्टर प्रतिनिधियों को पहचान पत्र वितरण किये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत बाकलवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।