कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला कोषालय में किया धनतेरस पूजन
धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में विधिवत पूजन-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा कर जिले की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। पूजन उपरांत कलेक्टर श्री मिश्रा ने समस्त जिलावासियों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।कार्यक्रम के दौरान जिला कोषालय अधिकारी मानसिंह डामोर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।