बंद करे

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए विकास कार्यों की सतत समीक्षा और समयसीमा में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए विकास कार्यों की सतत समीक्षा और समयसीमा में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समयबद्ध समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी शिकायतों और लंबित प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की प्राथमिक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे हितग्राही तक पहुंचे। सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सराहना जिला प्रशासन की समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज सीईओ अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विशेष रूप से सराहना की गई। बैठक में सीईओ ने सभी जिला अधिकारियों को अधिकारीवार और विभागवार लक्ष्य सौंपते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित प्रकरणों का निराकरण अगले सप्ताह तक सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी टीएल (टाइम लिमिट) बैठक में इस कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी और जो अधिकारी अथवा कार्यालय प्रमुख शिकायतों को आपस में स्थानांतरित करते पाए जाएंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी। सीईओ चौधरी ने “सीएम सीखो कमाओ योजना” की प्रगति पर चर्चा करते हुए लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता से जुड़ी है, इसलिए इसकी प्रगति को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि राजस्व अधिकारी और जनपद सीईओ अपने-अपने छात्रावासों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन तत्काल भेजें, ताकि आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। समीक्षा बैठक में आगामी जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सीईओ ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं और जनजातीय समाज की परंपराओं व योगदान को सम्मानजनक रूप से प्रदर्शित किया जाए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, आभा आईडी और सिकल सेल स्क्रीनिंग जैसे स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने कहा कि इन योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिलना चाहिए, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

"> ');