कलेक्टर श्री मिश्रा की अघ्यक्षता में जल जीवन मिशन द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
जल संरक्षण और संवर्धन वर्तमान समय की महती आवश्यकता है और यह कार्य जन सहयोग और अंतर्विभागीय समन्वय से ही संभव है । जिले में विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप हर घर जल पहुंचाने की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनसे प्रत्येक घर में जल की सहज उपलब्धता होगी । उक्त उदगार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जल जीवन मिशन द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में व्यक्त किए। कलेक्टर ने सभी विभागों को उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में महाप्रबंधक जल जीवन मिशन जेपी गनोते द्वारा तकनीकी प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रबंधक मानवेंद्र सिंह द्वारा मान डैम समूह जल परियोजना का प्रस्तुतिकरण दिया गया । उन्मुखीकरण कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, जिले के सभी एसडीएम एवम् जिलाधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत जेपी गनोते, प्रबंधक श्री सिरसैया ,मानवेंद्र सिंह और धरती फाउंडेशन के महेश भाई प्रजापत द्वारा किया गया।