बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा विभिन्न संघो के प्रतिनिधियों से प्राप्त समस्याओं एवं मांगो के संबंध में प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा विभागों द्वारा निराकरण किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। बैठक में विभागों द्वारा परामर्शदात्री समिति की विभागीय बैठकें नियमित आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अपडेट, वेतन विसंगति, डीए एरियर, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री टी. विजयानंथम, अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी तथा विभिन्न कर्मचारी संघो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

"> ');