बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाडा महिला सुरक्षा संवाद रथ को हरी झण्डी दिखाकर रथ का शुभारंभ किया

हम होंगे कामयाब अभियान के तहत् जेडर आधारित हिंसा को रोकने हेतु प्रदेश के समस्त जिले में यह 16 दिवसीय अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उसी संदर्भ में बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाडा महिला सुरक्षा संवाद रथ को हरी झण्डी दिखाकर रथ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास से जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन, सहायक संचालक भारती डाँगी एवं प्रवीण सिटोले व विभाग का समस्त स्टॉफ उपस्थिति रहा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक ओमिका डावर एवं वन स्टॉप सेंटर की काउसंलर चेतना राठौर द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध कानून के बारे में एल.ईडी. के माध्यम से जानकारी दे कर जागरूक किया गया। साथ ही इससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से समझाएं दी गई।

"> ');