कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया जिला जेल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने आज जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक बंदी बैरकों एवं महिला वार्ड में बंद बंदियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की। तत्पश्चात बंदियों द्वारा निर्मित भोजनशाला, जेल विद्यालय, जेल आई.टी.आई. का निरीक्षण कर प्रशिक्षण के उपयोग में आने वाले धारदार औजारों को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर प्रबंध करने, बाहरी दीवार से किसी भी प्रकार से तम्बाकू की पुडिया का आगमन न हो तथा ई-प्रिजन 100% अपडेट रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्थाऐं बंदी अनुशासन, स्वच्छता व्यवस्था, आदि संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्री आर. आर. डांगी, कार्यवाहक उप अधीक्षक श्री कमल पलासिया एवं जेल स्टॉफ उपस्थित थे।