कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया खंडवा के शासकीय आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा आज पीथमपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मास्टर प्लान 2035 के संबंध में तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, सीएमओ निशिकांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। इसके पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा ग्राम खंडवा के शासकीय आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न रिकार्ड्स को चेक किए। साथ ही प्रशिक्षुओ की उपस्थिति भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य से प्रवेश परीक्षा की जानकारी ली। साथ ही प्रशिक्षुओं से भी कोर्स, प्रशिक्षण सहित अन्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कक्षा में बैठ लेक्चर भी सुना। यहां बताया गया की सभी शासकीय आई टी आई में प्रवेश की अवधि 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।