कलेक्टर श्री मिश्रा ने की सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार से जनसुनवाई में सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा की। साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ताओं से वर्चुअली प्रकरणों के संबंध में चर्चाएं की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अनुभागवार अधिकारियों ने अपने क्षेत्र की शिकायतों के निराकरण की जानकरियां, निराकरण में लेटलतीफ़ी पर जवाबदेह पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अनुभाग बदनावर, पीथमपुर, मनावर, धरमपुरी और कुक्षी के शिकायतकर्ताओं से चर्चा की।
इसके साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 110 आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीमांकन करवाने, एरियर का भुगतान करवाने, आवासीय पट्टा प्रदान करने, खेत जाने का रास्ता खुलवाने, अवैध अतिक्रमण हटवाने, 24 घंटे की विद्युत प्रदाय करने, रोड एवं पुलिया निर्माण करने, पट्टा देने, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।