• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए कुल 122 आवेदन

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा, श्री जगदीश मेहरा ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 122 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में अधिपत्य की भूमि में अवैध कज्जा करने, तहसील गंधवानी की ग्राम पंचायत चुनप्या के 8 मजरों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने बाबद, प्रायवेट स्कूल में प्रवेश दिलवाने, सेवानिवृत्त होने पर ग्रेज्युवेटी एवं पीएम की राशि दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त दिलवाने, आर्थिक सहायता राशि दिलवाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने, शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय कुम्हारपाट दसाई में दो अतिरिक्त कक्ष एवं बाउण्ड्रीवाल स्वीकृत करने, विद्युत लाईट की समस्या दूर करने, सीमांकन करवाने, कृषि भूमि में जलभराव की निकासी करने, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन फार्म एवं संबल योजना के आवेदनों पर सरपंच, सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने, तालाब से मुरम निकालने पर ट्रेक्टर के भाड़े की राशि दिलावाने, शासकीय भूमि में अवैध कब्जा करने, इत्यादि विभिन्न समस्याओं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।

"> ');