बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा पहुंचे कोटेश्वर और नागेश्वर वृक्षारोपण के लिए देखे स्थल

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज बदनावर अनुभाग के कोटेश्वर और नागेश्वर मंदिर पहुंचकर मानसून सीजन में वृक्षारोपण के लिए स्थल निरीक्षण किया। यहां बड़े पैमाने पर नीम, करंज, सीताफल, बांस, आम, पीपल, आंवला, बेल सहित अन्य पौधों को रोपने की तैयारी जारी है। नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक चौहान, तहसीलदार सुरेश नागर, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र परिहार उपस्थित थे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पौधारोपण के पश्चात उसकी देखभाल, जल की उपलब्धता और फेंसिंग आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ग्राम बटवाड़िया स्थित तालाब बागेड़ी तालाब पहुंचे। उन्होंने जनपद सीईओ को तालाब के नजदीक बने स्टॉप डैम में आवश्यक मरम्मत करने तथा नहरों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। यहां बताया गया कि बाग़ेड़ी तालाब का निर्माण ग्राम बटवाडिया में बागेड़ी नदी पर वर्ष 2007 में किया गया था। तालाब की कुल लंबाई 1600 मीटर एवं अधिकतम ऊंचाई 24 मीटर है। तालाब की जीवित जल भराव क्षमता 7.31 मि.घन. मी है एवं वर्तमान में 1513 हैक्टेयर में सिंचाई की जा रही है। साथ ही तालाब से प्रतिवर्ष नगरपालिका बदनावर को पेयजल हेतु कुल 0.74 मि घन मि पानी उपलब्ध कराया जाता है।

"> ');