काम नहीं करने वाले सी एच ओ पर कार्यवाही करें,टीएल बैठक में बोले सीईओ अभिषेक चौधरी
आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में और अधिक तेज़ी लायें। पूर्व के दिवसों में इस कार्य में अच्छी प्रगति देखी जा रही थी पर फ़िलहाल कार्य धीमी गति से चल रहा है। विशेषकर सत्तर प्लस आयु वाले बुजुर्गों में कोई भी कार्ड से वंचित ना रहे। प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने आज जिला पंचायत के सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारी गण मौजूद थे। बैठक में अनुभाग स्तरीय अधिकारी तथा एसडीएम वर्क्यूअली जुड़े थे। श्री चौधरी ने कहा की कार्य में लापरवाही तथा लेट लतीफी के लिए जवाबदेह सी एच ओ पर कार्यवाही की जाए। अधिकारी गण अपने फील्ड के भ्रमण के दौरान इस बात को देखें की जनकल्याण शिविर के दौरान पत्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं कि नहीं। जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शत प्रतिशत पात्रता धारियों के चिन्हांकन, योजना संबंधित आवेदन लेकर तय समय सीमा में उनके निराकरण की कार्रवाई की जाए।ग्राम पंचायतों में दूरस्थ क्षेत्र में स्थित फलियों में संपर्क दल को भेजकर पात्रता धारियों के चिन्हांकन और आवेदन संबंधित कार्यवाही की जाए। उन्होंने विकास खंड वार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर के आयोजन, प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में जिला अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम नियमित रूप से निरीक्षण करें। सीईओ श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान, राजस्व अभियान, सुशासन सप्ताह के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं आवश्यक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन के तहत पेंडिंग प्रकरणों के निराकरण संबंधित निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत ऐसे आवेदन जो निरस्त अथवा लंबित है ऐसे समस्त आवेदनों की ब्लॉक, अनुभाग स्तर पर समीक्षा की जाए। अभियान के तहत नवाचारी गतिविधियां की जाए। मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्रताधारी अभियान अंतर्गत लगने वाले शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने समाधान ऑनलाइन के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा सीईओ श्री चौधरी ने बैठक में राजस्व अभियान की भी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अभियान अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा बटांकन, खसरा लिकिंग, फार्मर रजिस्टी सहित अन्य राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।