कारगिल विजय दिवस पर मेरा युवा भारत ने शहीदों को किया नमन
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार, मेरा युवा भारत धार के जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक किरण यादव के मार्गदर्शन पर श्रीमती ऊषा देवी सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ा चौपाटी धार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षक शमशेर सिंह यादव ने शहीदों की वीरगाथा विद्यार्थियों के बीच बतायी । कहा कि आज का दिन शहीदों पर गर्व करने का है। कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच लगभग 60 दिनों तक चला। 26 जुलाई के ही दिन इसका अंत हुआ था। छात्राओं को वीर सैनिकों के बलिदान के बारे में बताया। कहा कि सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।विजय दिवस सिखाता है कि देश सबसे ऊपर है। यह दिन हमें देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है।भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को अपने अदम्य साहस और शौर्य से विपरीत परिस्थितियों में भी घुसपैठियों से कारगिल को मुक्त कराकर ’ऑपरेशन विजय’ में सफलता प्राप्त की। इस गौरवशाली दिन की याद में हम हर साल कारगिल विजय दिवस मनाते है। यह देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है। विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्राचार्य रुक्मणी फुलवरे जी ने कारगिल दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों को याद किया। कहा कि आज हम कारगिल विजय दिवस मनाकर शहीदों को नमन कर रहे हैं। शहीद देश के गौरव है, युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए।संस्था के अध्यक्ष राहुल पाल द्वारा युवाओं को देश की सेना के शौर्य पराक्रम के बारे में बताया गया संस्था की सचिव रजनी वर्मा कोषाध्यक्ष स्वाति पाल एवं शिक्षिका लता चौरसिया उपस्थिति रही एव आभार मीनाक्षी खानविलकर मैडम द्वारा प्रकट किया गया। साथ ही बालिकाओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्मी परमार प्रथम शशि अहिरवार द्वितीय एवं आलिया ख़ान तृतीय स्थान पर रही।